Thursday, 31 December 2020

तो कहना..!

लो आ गया एक और नया साल इंसानियत की धज्जियाँ उड़ाने

इस साल कोई नाबालिक का बलात्कार नही हुआ, तो कहना

कीसी दलित के साथ भेदभाव नही हुआ,तो कहना!


आ गया नया साल पूँजीपतियों की जेबें भरने

किसी गरीब का हक न छीन लिया जाए, तो कहना

पैसों लिए किसी बेगुनाह का क़त्ल न हुआ, तो कहना!


आ गया नया नया साल लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए

बड़े नेताजी ने देश को फिर से गुमराह नही किया, तो कहना

सिसायत की चपेट में आम आदमी ना कुचल दिया जाए,तो कहना!


आ गया नया साल एक और सबक सिखाने

इन सारे रिश्वतखोरों को उनकी औकात ना दिखाऊ, तो कहना

इतनी सारी जद्दोजहद के बाद भी जिंदा ना रहूँ तो कहना..!

~प्रेमकुमार शारदा ढगे

नागसेनवन, औरंगाबाद

No comments:

Post a Comment

जळालेला न्याय!

दिल्ली उच्च नायायलायाचे न्यायमूर्ती यशवंत वर्मा यांच्या घरी जळत्या नोटा सापडल्याने एकंदरीतच सगळ्या न्यायव्यवस्थेवर प्रश्नचिन्ह निर्माण झाले ...